COVID 19 : हिना खान से जानेंं सेल्फ हाइजीनऔर इम्यूनिटी बूस्ट करने का खास तरीका
पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस जैसे गंभीर संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है सेल्फ हाइजीन।यह अपनी और दूसरों दोनों की ही सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। भारत में भी लोग इस बात से अवेयर हैं कि उन्हें कैसे खुद को इस संक्रमण से सेफ रखना है। आम लोगों के साथ ही टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज भी इस मुश्किल घड़ी में अपने फैंस से सेल्फ हाइजीन रखने की अपील कर रहे हैं।
फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस हिना खान ने तो न केवल अपनी फैंस से सेफ रहने की अपील की है बल्कि कुछ वीडियो शेयर कर मास्क पहनने और हाथ साफ रखने का सही तरीका भी बताया है। इतना ही नहीं हिना से इम्यूनिटी को बूस्ट करने का एक देसी नुस्खा भी अपने फैंस से शेयर किया है।हिना खान ने इंस्टाग्राम पर मास्क पहनने का सही तरीका एक वीडियो जरिए बताया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ' मैं एक्सपर्ट तो नहीं हूं मगर, मैने एक वीडियो देखा है जिसमें एक प्रोफेशनल ने बताया है कि मास्क कैसे पहनना है। मैं आपसे भी यह शयर करना चाहूंगी। इस वीडियो में मैं उन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर रही हूं। आप भी इस डेमो द्वारा सिंपल सर्जिकल मास्क पहनने का सही तरीका जान पाएंगे।