जल्द होने वाली है सपना चौधरी की शादी! ये शख्स होगा पार्टनर?

By Tatkaal Khabar / 21-03-2020 02:58:43 am | 18330 Views | 0 Comments
#

Image result for
फेमस डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनके डांस के भी लाखों दीवाने हैं। अक्सर अपने डांस और तस्वीरों को लेकर खबरों में रहने वाले देसी डांसर सपना इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर खबरों में आ गई हैं। जी हां, एंटरटेनमेंट के गलियारों में खबरें आ रही हैं कि सपना चौधरी जल्द ही दुल्हन के जोड़े में नजर आ सकती हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर भी ली है। सलवार सूट में पब्लिक स्टेज पर अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी की शादी की खबर से कई लोग हैरान भी हैं। पीटीसी न्यूज ने छापा है कि सपना चौधरी इस साल यानी 2020 में शादी करने वाली हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि सपना ने बताया है कि वो हरियाणा के रहने वाले एक शख्स से शादी करने वाली हैं।हालांकि, अभी तक सपना चौधरी की शादी को लेकर सपना या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है। साथ ही इस खबर पर किसी ने कोई कमेंट नहीं किया है, ऐसे में आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना जरूरी है। वहीं, सोशल मीडिया और खबरों में सपना का नाम हरियाणा के वीर साहू के साथ जोड़ा जा रहा है। सपना ने भी कई बार वीर साहू को लेकर बात की है, लेकिन इनके रिलेशनशिप की खबरों में आधिकारिक बयान आना बाकी है।