मक्खी के कारण कोविड-19 के संक्रमण का खतरा : अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर द लैंसेट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि घरों, बाजारों, दुकानों और गली-मोहल्लों में मंडराती हुई मक्खियां भी कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलाने का काम कर सकती हैं।
दिग्गज अभिनेता ने ट्विटर पर वीडिया साझा कर इस बात की जानकारी दी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिट्वीट किया है।
अपने संदेश में बुधवार को अभिनेता ने कहा, “देश कोविड-19 से जूझ रहा है। सभी को इस लड़ाई में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हाल ही में चीन के विशेषज्ञों ने पाया कि कोरोनावायरस मानव मल में कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “संक्रमित व्यक्ति के पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने की स्थिति में भी कुछ हफ्तों तक उसके मल में कोरोनावायरस जिंदा रह सकता है। यदि ऐसे में कोई मक्खी उसके मल में बैठ जाए और (बाद में) फल-सब्जी या खाने में बैठ जाए तो ऐसी में संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।”
अभिनेता ने कहा, “हमें चाहिए कि हम सभी कोविड-19 से लड़ने के लिए उसी प्रकार से एक जन आंदोलन बनाएं, जैसा हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया था।”
उन्होंने आगे कहा, “दो बूंद जिंदगी के अभियान में शामिल होकर जैसे हम सभी ने पोलियो मुक्त भारत बनाया था, ठीक वैसे ही हमें कोरोनावायरस को हराने के लिए करना होगा।”