बीमारी धर्म देखकर नहीं आती, घर पर रहें:सांसद नुसरत जहां

By Tatkaal Khabar / 01-04-2020 01:46:14 am | 13068 Views | 0 Comments
#

TMC

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले पर कई लोगों की राय सामने आई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फराह खान जैसे कलाकारों के बाद अब दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले में एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां का बयान भी सामने आया है. नुसरत ने मरकज की लापरवाही पर अपनी राय रखी है.  नुसरत ने कहा कि देश में बहुत से धर्म हैं कोई भी किसी तरह के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले रहा है. मरकज के मामले ने हमें काफी पीछे लाकर खड़ा कर दिया है.

हाल ही में मरकज के मौलाना साद का एक ऑडियो टेप काफी वायरल हुआ है जिसमें साद लोगों को ये मशवरा दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के डर से लोग मस्जिदों को छोड़ कर नहीं भागें. इस पर बात करते हुए नुसरत ने कहा कि मैं सबसे हाथ जोड़कर कहूंगी कि आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, उस समय में हमें राजनीतिक, धार्मिक और जातियों से जुड़ी बातों को बंद कर देना चाहिए.