अनुष्का ने राम नवमी के अवसर पर बनाया हलवा-पूड़ी, फोटो शेयर फैन्स को किया विश
बॉलीवुड के तमाम स्टार्स कुकिंग में अपना हाथ अजमा रहे हैं और अब अनुष्का शर्मा भी इसमें शामिल हो गई हैं. आज राम नवमी के मौके पर अनुष्का शर्मा ने पारंपरिक खाना पकाया है, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
जैसा कि सभी को पता है नवरात्रि के आखिरी दिन छोले, पूड़ी और हलवा बनाया जाता है. अनुष्का ने भी यही बनाया. उनकी बनाई ये डिशेज बेहद स्वादिष्ट लग रही हैं. अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी राम नवमी.'