Kanika Kapoor की पांचवीं कोरना वायरस रिपोर्ट निगेटिव.लेकिन....
कोरोना वायरस से जूझ रहीं बॉलीवुड सिंगर Kanika Kapoor के लिए अच्छी खबर है। उनकी पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हालांकि अभी उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। डॉक्टरों का कहना है कि Kanika Kapoor का एक और टेस्ट किया जाएगा और वो निगेटिव आने के बाद ही उन्हें छुट्टी मिल सकेगी। बता दें, Kanika Kapoor लंदन से लखनऊ आई थीं और बिना जांच के लिए एयरपोर्ट से बाहर निकल आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई पार्टियां कीं, जिनमें हिस्सा लेने वालों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया। उनकी पार्टियों में हिस्सा लेने वालों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके सांसद बेटे दुष्यंत, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल थे। इन सभी ने खुद को अलग कर लिया था, हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।Kanika Kapoor को हायर लोड कोराना वायरस हुआ था। इस बीच, कोराना वायरस की जांच में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ लखनऊ और कानुपर में केस भी दर्ज हैं