Coronavirus : शाहरुख खान के करीबी दोस्‍त करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव

By Tatkaal Khabar / 08-04-2020 03:07:19 am | 37277 Views | 0 Comments
#

मशहूर निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. दोनों बेटियों दोनों बेटियां जोया मोरानी (Zoa Morani) और शाजा मोरानी (Shaza Morani) के बाद अब करीम मोरानी का भी कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. सबसे पहले श्रीलंका से लौटीं निर्माता करीम मोरानी की बेटी शज़ा का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव होने की खबरें आईं. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी जोया के भी टेस्ट पॉजिटिव आये थे.

अब करीम मोरानी के कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने से इस परिवार से मेल जोल रखने वालों में तनाव है. बताया जा रहा है कि करीम मोरानी को इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि करीम मोरानी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं.