पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप
पांच वाम दलों ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बड़े पैमाने पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए राज्य चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करने की मांग की है और कहा है कि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने का अवसर दिया जाना चाहिए। मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक, माकपा माले तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ने आज यहां संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस की इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा है कि पहली बार देश में उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका जा रहा है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पत्रकारों से कहा कि आज सुबह यह हमला और तेज हो गया और उनकी पार्टी के नेता वासुदेव आचार्य तृणमूल के इस हमले में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि रामचंद्र डॉम के सिर पर भी चोट लगी तथा एक और कामरेड भी घायल हो गए हैं।