मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू बस दुर्घटना में फैजाबाद के श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रु0 की आर्थिक सहायता देने के निर्देश
दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज प्रदेश सरकार द्वारा कराये जाने के निर्देश
लखनऊ: 7 अप्रैल, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू में हुई एक बस दुर्घटना में जनपद फैजाबाद के श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज प्रदेश सरकार द्वारा कराये जाने के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।