जाने SBI की ये स्कीम, हर महीने होगी मोटी कमाई

By Tatkaal Khabar / 20-04-2020 01:51:06 am | 18607 Views | 0 Comments
#

लॉक डाउन में अगर आप कोई स्कीम में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की हैं, दरअसल एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में आप पैसे लगाकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं . इस निवेश में पैसे लगाने के बाद आपको हर माह फिक्सड रकम मिलते रहेंगे.

SBI एन्युटी डिपॉजिट में पैसे लगाने के बाद ग्राहकों को जमा रकम के साथ एक फिक्सड अमाउंट मिलना शुरू हो जाता है.

एसबीआई की इस बेहतरीन स्कीम को आप कम से कम 1000 रुपये के साथ भी खोल सकते हैं. लेकिन अगर हम इसके अधिकतम राशि की बात करें तो इसकि कोई सीमा नहीं है


इस स्कीम में मैच्योरिटी की अवधि 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल तक की होती है. बता दें कि इस स्कीम में आपको उतना ही ब्याज मिलेगा जितना कि फिक्सड डिपोजिट में जमा करने पर मिलता है. ये स्कीम खास तौर से उन्हीं लोगों के लिए है जो कि रिटायर होने के बाद अपनी सेविंग अकाउंट से नियमित आय चाहते हैं, आप जिस तारीख को राशि जमा करेंगे, उसी तारीख को हर माह आपको एक निश्चित राशि मिलेगी.

नॉमिनी भी ले सकते हैं इसका फायदा
अगर किसी कारणवश खाता धारक की असमय मृत्यु हो जाती है तो इस अवस्था में इसका फायदा खाता धारक के नॉमिनी भी ले सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक केवल जमाकर्ता की मौत होने पर ही तय मियाद से पहले राशि निकाली जा सकती है.