पृथ्‍वी के निकट से 29 April को गुजरेगा एस्टेरोइड,जानिए क्या है खतरा

By Tatkaal Khabar / 24-04-2020 03:28:49 am | 17356 Views | 0 Comments
#

29 अप्रैल को एक बड़ी महत्‍वपूर्ण खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन एक एस्‍टेरॉयड Asteroid पृथ्‍वी के निकट से होकर गुज़रने वाला है। इसे लेकर इस तरह की अटकलें सामने आईं थीं कि यह धरती से टकराएगा और तबाही मचाएगा लेकिन NASA ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इससे धरती को कोई हानि नहीं होगी। NASA के अनुसार जब यह पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा तो यह बहुत पास होगा। लेकिन इस पास होने का क्‍या अर्थ है। खगोलीय भाषा में समझें तो यह पृथ्‍वी एवं चांद की दूरी का भी 16 गुना होगा। पृथ्‍वी और चांद के बीच की दूरी करीब 3 लाख मील है। यानी एस्‍टेरॉयड करीब 48 लाख मील दूर से गुजरेगा लेकिन इसके बावजूद इसे करीब से गुजरना कहा जा रहा है, यह सुनकर सचमुच बहुत हैरत होती है। आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि पास यानी कितना पास और दूर यानी कितना दूर
कोई कह रहा है कि यह बड़ी तबाही ला सकता है तो कोई कह रहा है इससे धरती का विनाश हो जाएगा। हालांकि NASA ने स्‍पष्‍ट किया है कि ये सब अफवाहें हैं। एस्‍टेरॉयड हमारी धरती के पास से जरूर गुजरेगा लेकिन हम सब सुरक्षित रहेंगे। यदि आपके मन में इसे लेकर कोई जिज्ञासा या प्रश्‍न उठ रहे हैं तो नासा ने इसके लिए खुला मंच रखा है। इससे संबंधित आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और नासा के विशेषज्ञ आपको जवाब देंगे। NASA के Asteroid watch नाम से संचालित आधिकारिक Twitter Handle पर लिखा गया है।

"क्या आपने कभी #asteroids के बारे में सवाल किया है, लेकिन पता नहीं रहा हो कि इसका जवाब पाने के लिए कहाँ जाना है? लेकिन अब आपके पास सवाल पूछने का मौका है! #AskNASA का उपयोग करके नीचे अपने प्रश्नों को टैग करें और इस प्रश्न का उत्तर इस महीने के बाद में हमारे #planetarydefense विशेषज्ञों द्वारा दिया जा सकता है!