कोरोना पॉजिटि‍व केस निकलने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग सील

By Tatkaal Khabar / 21-04-2020 03:01:03 am | 15640 Views | 0 Comments
#

Vicky Kaushal Housing Society Sealed After 11 Year Old Test

कोरोना वायरस का प्रकोप अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में काफी ज्यादा है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी बेट‍ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जुहू स्थ‍ित उनका अपार्टमेंट सील कर दिया गया था. अब एक्टर विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग में भी एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर आई है. केस सामने आने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया है.

Authority has sealed three buildings in Bhawali -
विक्की कौशल की यह बिल्ड‍िंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स अंधेरी वेस्ट में है. बृहन्मुंबई म्युनिस‍िपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक अंधेरी वेस्ट में स्थ‍ित ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स कंटेनमेंट जोन है. गौर करने वाली बात ये है कि ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स में सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं बल्क‍ि अन्य फिल्मी सितारे भी रहते हैं. ऐसे में यह चिंता की बात है क्योंकि देखा जाए तो ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स सेलिब्रिटीज हब भी है.