महान अभिनेता इरफ़ान खान वर्सोवा कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक , अंतिम यात्रा में शामिल हुए सिर्फ 20 लोग

By Tatkaal Khabar / 29-04-2020 02:09:04 am | 15152 Views | 0 Comments
#

 --
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में निधन (Death) हो गया। मंगलवार शाम को ही तबियत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था। 25 अप्रैल को ही उनकी मां सईदा बेगम का भी जयपुर में निधन हो गया था, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इरफान अपने मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। इरफान खान को मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान (Versova Cemetery) में करीब तीन बजे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. कोरोना लॉकडाउन के चलते इरफान के परिवार और कुछ दोस्त ही उनके जनाजे में शामिल हो पाए। उनकी अंतिम यात्री में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हुए।

सुपुर्द ए खाक हुए इमरान खान, मां के चल बसने के बाद इमरान खान बेहद दुखी थे। और उससे भी बड़ा दुखी है ताकि इमरान अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।
शायद आज इसीलिए इमरान खान खुद अपनी मां के पास पहुंच गए और अब वह हम सबके बीच में नहीं है।
इमरान खान का पार्थिव शरीर कब्रिस्तान बहुत चुका है। मुंबई पुलिस ने इसके लिए पूरी शक्ति कर रखी है। किसी भी बॉलीवुड एक्टर को इमरान खान की अंतिम यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है।

20 लोग की अंतिम यात्रा में शामिल

29 अप्रैल की सुबह इमरान खान का इंतकाल हो गया और वह हम सब को छोड़कर दुनिया से अलविदा कह चुके हैं। इमरान खान की अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हुए जिसमें उनके परिवार जन के साथ अन्य लोग हैं। इमरान की अंतिम यात्रा में मुंबई पुलिस की पूरी निगरानी थी।
NewsBoss - India News from all over the webMovie Television and

वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हुए इमरान खान

अंधेरी की यारी रोड वर्षों का कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हुए इमरान खान।  कोरोना से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी मुंबई पुलिस ने फिल्म जगत के किसी भी हस्ती को यह इजाजत नहीं दी कि वह इमरान के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए।

इरफान खान का निधन आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में हुआ और उन्हें खोने के गम की वजह से पूरे देश में शोक की लहर है।

इरफान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

जैसे ही सुबह पता चला कि इरफान खाना अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है तो पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज शोक की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि इरफान खान के फैंस उनके सही होकर घर वापसी की दुआ कर रहे थे और इसी बीच इरफान खान ने हम सब को अलविदा कह दिया।
बॉलीवुड के स्टार के साथ साथ देश के बड़ी-बड़ी राजनेताओं ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।

होली में भी बिगड़ी थी इरफान की तबीयत

मार्च के महीने में होली के टाइम इरफान खान की तबीयत बिगड़ गई थी और उसके बाद इरफान खान की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती ही चली गई. लेकिन दुखों का पहाड़ उन पर तप रूट पड़ा जब उनकी मां ने भी उनसे अलविदा बोल दिया। उनकी  मां का इंतकाल हो गया।
दुख से इस बात का है कि इरफान खान ने अपनी बीमारी से बहुत ही ज्यादा संघर्ष किया लेकिन फिर भी बीमारी ने उनको अपने आगोश (सुपुर्द ए खाक हुए इमरान खान) में ले लिया। इरफान खान की आत्मा को शांति मिले ऐसे ईश्वर से प्रार्थना है।