अपने पेंटिंग के जरिए आराध्या बच्चन ने "कोरोना वारियर्स' का शुक्रिया अदा किया

By Tatkaal Khabar / 07-05-2020 04:07:04 am | 12215 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड जोड़ी ऐश्वर्य राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने भारत में नोवल कोरोनावायरस से लड़ रहे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को एक कलात्मक सम्मान दिया है। ऐश्वर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की रंगीन पेंटिंग साझा की है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, स्वीपर से लेकर शिक्षक और पुलिस भी नजर आ रहे हैं।       ऐश्वर्य ने लिखा, "मेरी डार्लिग आराध्या का आभार और प्यार।"वहीं लोगों ने भी आठ वर्षीय बच्ची की इस कोशिश की तारीफ की।एक यूजर ने लिखा, "शुक्रिया आराध्या, बहुत ही प्यारी चेष्टा।"वहीं अन्य ने लिखा, "छोटे हाथों ने कमाल कर दिया, शुक्रिया आराध्या।"आराध्या ने अपनी कोविड-19 पेंटिंग में अपने माता-पिता और खुद को भी शामिल करते हुए 'घर पर रहें और सुरक्षित रहें' का संदेश भी दिया है।