कोरोना वायरस संकट में "उर्वशी रौतेला" ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए पांच करोड़ रुपये

By Tatkaal Khabar / 13-05-2020 04:21:02 am | 13989 Views | 0 Comments
#

मुश्किल वक्त में सबको एक दूसरे के साथ खड़े रहने की जरूरत .उर्वशी ने पांच करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

इसे लेकर उर्वशी ने  से कहा, "मैं सभी के प्रति बहुत आभारी हूं। लोग जो भी इस मुश्किल वक्त में कम रहे हैं। न सिर्फ स्टार्स, राजनेता और संगीतकार, बल्कि आम लोगों के लिए भी।"

उन्होंने आगे कहा, "इस समय हमें सभी को एक दूसरे के साथ की जरूरत हैं और कोई भी दान छोटा नहीं होता, इसे हराने में हम दुनिया की मदद कर सकते हैं।"

कई सितारे इस संकट की घड़ी में बढ़ा चुके हैं मदद का हाथ
बता दें कि उर्वशी रौतेला से पहले कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सितारे कोरोना से जूझ रहे और लकडाउन के कारण परेशान मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।
Urvashi Rautela Sexy Instagram Photos Urvashi Rautela Birthday
इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों के नाम भी शामिल हैं।

इसके अलावा कई सितारे लोगों को खाना पहुंचाकर भी जरूरमंदों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं उर्वशी
उर्वशी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया था।

यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख सितारों के होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

उर्वशी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

फिलहाल लॉकडाउन के बाद ही इस पर काम शुरु हो पाएगा।