Samsung दे रही TV, फ्रिज और AC की खरीद पर भारी कैशबैक

By Tatkaal Khabar / 15-05-2020 02:43:57 am | 17522 Views | 0 Comments
#

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सैमसंग (Samsung) ने अपने डिजिटल अप्लायंस (Digital Appliances) पर शानदार ऑफर (Great Offers) की घोषणा की है. दरअसल, सैमसंग ने ‘स्टे होम, स्टे हैपी, लॉग इन टू ग्रेट ऑफर्स’ यानी 'घर में रहें, खुश रहे, शानदार ऑफर्स के लिए लॉग इन करें' नाम का ये प्रोग्राम चलाया है. सैमसंग अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों–टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और स्मार्ट ओवेन पर ये ऑफर देगा.

बता दें कि उपभोक्ता सैमसंग की दुकानों से अपने पसंदीदा उत्पादों की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. ये प्री बुकिंग 08 मई 2020 तक की जा सकेगी. इन ऑफरों पर एक्सप्रेस डिलीवरी के अलावा 15 प्रतिशत कैशबैक और 18 महीने तक की लंबी अवधि के कर्ज पर बिना ब्याज के ईएमआई (EMI) की सुविधा भी उपलब्ध होगी. बता दें कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ (COVID-19) महामारी फैलने से रोकने के लिए सैमसंग ने एहतियात बरतते हुए अपने रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के बीच ऐसी व्यवस्था तैयार की है.

जिससे ग्राहकों को अपने घर से बाहर निकले बिना ही प्रोडक्ट की प्री-बुकिंग करने की सुविधा मिल सकेगी. ग्राहक सैमसंग के शोरूम और सैमसंग प्रोडक्ट की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बता दें कि इस ऑफर के तहत कंपनी प्री-बुकिंग पर 15 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर कर रही है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप भुगतान एचडीएफसी के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करें.