एक्ट्रेस "तापसी पन्नू" रेडी है अपना फीस घटने के लिए

By Tatkaal Khabar / 21-05-2020 02:33:13 am | 16072 Views | 0 Comments
#

 बॉलीवुड एक्ट्रेस  "तापसी पन्नू "लॉकडाउन के बाद अपनी फीस में कटौती के लिए तैयार है। कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री का पूरा काम बंद पड़ा है। कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
Meerut Bollywood Actress Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Will Be In
 
शूटिंग बजट प्रभावित हो रही है और ऐक्टर्स फीस में कटौती कर रहे हैं। तापसी पन्नू ने कहा कि अभी तो क्योंकि कोई शूटिंग नहीं हो रही तो कोई सैलरी नहीं मिल रही। और तैयार हूं आगे हमारी सैलरी में भी कटौती होगी।

फिल्म प्रोड्यूर्स को अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर थिएटर चेन ने असंतोष व्यक्त किया है। इस पर तापसी ने कहा है कि मैं हैरान नहीं हूं कि वे नाराज है। गुस्सा जायज है लेकिन हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि समय का पहिया किस तरह मुड़ता है।