सलमान की 'रेडी' में थे मोहित बघेल 27 साल की उम्र में निधन
मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का शनिवार को निधन हो गया।
वह सिर्फ 27 साल के थे और लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे।
उनके अचानक निधन की खबर से अब एक बार फिर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
मोहित के निधन की दुखद जानकारी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है।
राज शांडिल्य ने मोहित की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके भावुक संदेश लिखा है।
उन्होंने लिखा, 'मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है। जल्दी से ठीक होकर आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे। तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पर तेरा इंतज़ार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP'