महाराष्ट्र में 50,000 से ज्यादा मामले, केरल से की डॉक्टरों और नर्सों के लिए गुहार

By Tatkaal Khabar / 25-05-2020 02:18:02 am | 14518 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 50 हजार के पार चले गए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र ने केरल से 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 100 नर्सों की मांग की है. केरल जहां भारत के पहले तीन कोरोना वायरस मामले सामने आये थे, वह इस पर नियंत्रण करने में कामयाब रहा है. दक्षिणी राज्य में 847 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 521 मरीजों को उपचार मिलने के बाद छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक केवल चार मौतें दर्ज की गई हैं.

महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक कोरोना वायरस मामले हैं. महाराष्ट्र के लगभग 61 फीसदी मामले मुंबई में हैं. महाराष्ट्र के महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (DMER) डॉ. टीपी लहाणे ने 23 मई को केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को पत्र लिखकर 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 100 नर्सों के लिए अनुरोध किया है.
पत्र उन्होंने लिखा "वर्तमान में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. सरकार ने शहर में निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध कराई हैं. हालांकि हमें दो शहरों मुंबई और पुणे में कोविड-19 रोगियों के प्रबंधन के लिए और अधिक डॉक्टरों की आवश्यकता है.”