वैश्विक तेजी के बीच घरेलू मांग बड़ने से सोना-चाँदी में तेज़ी...

By Tatkaal Khabar / 11-04-2018 04:24:19 am | 15222 Views | 0 Comments
#

वैश्विक तेजी के बीच घरेलू मांग रहने से सोना स्टैंडर्ड 300 रुपये चमककर 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 31,700 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपये पर टिकी रही।चाँदी हाजिर भी 260 रुपये की तेजी में 39,760 रुपये और चाँदी वायदा 260 रुपये की बढ़त के साथ 38,780 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में)वैश्विक तेजी के बीच घरेलू मांग रहने से सोना स्टैंडर्ड 300 रुपये चमककर 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 31,700 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

इस प्रकार रहे:-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,850

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,700

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,760

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,780

सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000

सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :75,000

गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800