बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किया फिटनेस वीडियो

By Tatkaal Khabar / 28-05-2020 03:31:41 am | 13536 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री सुष्मिता सेन (44) सेन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड और दोनों बेटियों के साथ घर पर समय बीता रही है। सुष्मिता इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।Sushmita Sen Yog With Rohman Shawl Stable Relationship Needs हाल ही में सुष्मिता ने अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहन शॉल के साथ वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुष्मिता रोहमन के पैरों पर खड़े होकर योग करती दिखाई दे रही है।VIDE0
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के साथ एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों टफ वर्कआउट पोज कर रहे हैं। इस वीडियो के जरिए सुष्मिता ने कपल्स को रिलेशनशिप्स को लेकर बड़ी सलाह भी दी है। वीडियो में रोहमन सुष्मिता को उठाकर बैलेंस कर रहे हैं। दोनों के बीच कमाल का बैलेंस हैं।
      बॉयफ्रेंड की मदद से सुष्मिता ने ये टफ पोज किया है। वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा कि मेरे टफ रोहमन शॉल आई लव यू। एक स्थिर रिश्ते को बैलेंस, फ्लैक्सिबल माइंड, म्यूचुअल स्ट्रेंथ और विश्वास की जरूरत होती है। ये पोस्चर कितना सिंबोलिक है।