बेटे अबराम का जन्मदिन शाहरुख ने "हॉरर स्टोरीज' सुनाकर मनाया
किंग खान शाहरुख खान की तरह ही उनकी फैमिली भी लाइम लाइट में बनी रहती है। फिर चाहे उनकी लाडली बेटी सुहाना खान हो या फिर उनके छोटे बेटे अबराम।
अबराम कल सात साल के हो गए हैं। इस मौके पर शाहरुख ने बेटे को डरावनी कहानी सुनाई।
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं। वीडियो में अबराम बड़े ही ध्यान से पापा से कहानी सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में कहा, "हॉरर स्टोरीज सुनते हुए अबराम अपने फेवरेट इंसान के साथ, जन्मदिन का जश्न मनाते हुए।"