फार्म हाउस पर यूलिया के साथ झाडू लगा रहे हैं सलमान खान, वीडियो वायरल

By Tatkaal Khabar / 06-06-2020 03:10:03 am | 13967 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान Salman Khan ने और भी खास बनाने की कोशिश की है.Salman Khan And Iulia Vantur Cleaning And Sweeping Panvel Farm जी हां. सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने फॉर्म हाउस में झाडू लगाते हुए नजर आ रहे हैं.VIDEO Iulia Vantur      सोशल मीडिया पर सलमान कान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान फार्म हाउन की सड़क पर झाडू लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान खान सड़क पर पड़े कूड़े को खुद उठा रहे हैं और साफ सफाई कर रहे हैं. इस दौरान सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर और साथ में स्टाफ के लोग झाडू लगाते दिख रहे हैं.      सलमान खान और यूलिया Iulia Vantur ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते अपने फैंस से साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की. सलमान और यूलिया के फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.       वहीं इससे पहले यूलिया वंतूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूलिसा वंतूर ने निसर्ग तूफान के बाद सलमान खान के फॉर्म हाउस की कुछ तस्वीरें शेयर की थी.