15 अगस्त के बाद से देशभर में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज:मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

By Tatkaal Khabar / 07-06-2020 02:52:24 am | 13829 Views | 0 Comments
#

कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण पूरे देशभर में मार्च से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (HRD Minister Ramesh Pokhriyal) ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. उम्मीद है 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं.” रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही. केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि स्‍कूल और कॉलेज जो 16 मार्च से बंद थे, उन्‍हें अगस्‍त 2020 में खोल दिया जाएगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूल और कॉलेजों को 15 अगस्त के बाद फिर से खोला जाएगा. एक इंटरव्यू में रमेश पोखरियाल निशंक ने ये बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित हों ऐसी कोशि हो रही है

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एचआरडी मिनिस्टर डॉ निशंक को पत्र लिखकर स्कूल-कॉलेजों को दोबारा खोलने की योजना के बारे में अपनी राय दी थी और उनसे सुझाव मांगा था. दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने ट्वीट तक इस बात की जानकारी भी लोगों से साझा की थी. मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा था कि समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए..
मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि कोरोना के साथ जीने के दौरान दुनिया में शिक्षा में बड़े बदलाव होंगे और उस बदलाव के साथ हमें भी अपनी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करना होगा.

मई के अंत में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में विचार किया गया था कि स्कूल और कॉलेज जुलाई में 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे और कक्षा 8 तक के छात्र घर पर ही रहेंगे. यह भी कहा गया है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में पहले शैक्षिक संस्थानों को खोला जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए स्कूल दो पारियों में चलाया जाएगा. हालांकि बाद में मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान दिया, जिसमें कहा गया था कि इस तरह का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है


छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के कंफ्यूजन के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा, संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाए.
शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के बाद छात्रों और शिक्षकों को कई गाइडलाइंस का पालन करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षकों को मास्क और दस्ताने पहनने की आवश्यकता होगी, स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे, केवल दो छात्र तीन-सीटों पर बैठेंगे, सीसीटीवी निरीक्षण किया जाएगा जिसमें देखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं.