लॉकडाउन में कुकिंग एक्सपर्ट बनी कृति

By Tatkaal Khabar / 12-06-2020 02:37:06 am | 15227 Views | 0 Comments
#

कृति ने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि उन्होंने घर पर ही चिकन इन मशरूम सॉस बनाया है. उन्होंने मसाला प्रॉन करी भी बना डाली है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर बड़ी खुशी से ये पोस्ट शेयर की है. इसके अलावा कृति को सभी केक बनाने में भी एक्सपर्ट मानने लगे हैं. एक्ट्रेस ने इस लॉकडाउन में कई मौकों पर केक बना सभी को हैरान किया है. Kriti Sanon Speak Up On Me Too Movement In Bollywood -  हाल ही में कृति ने मल्टीग्रेन चॉकलेट केक भी कुक किया है. उन्होंने उस केक की फोटो शेयर करते हुए खुद माना है कि उन्हें बेकिंग की लत लग गई है.वैसे कृति ने इस खाली वक्त में अपने लुक्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया है. कृति की बहन नुपूर ने ही उनका हेयरकट कर दिया है. सोशल मीडिया पर कृति का नया लुक तेजी से वायरल हुआ है और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की जा रही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन को पिछली बार फिल्म पानीपत में देखा गया था. एक्ट्रेस की एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. इसके अलावा कृति अपने नए प्रोजेक्ट मिमी की तैयारी में भी लगी हुई हैं.