कश्‍मीरी पंडित की हत्‍या मामले में शशि थरूर पर भड़के अनुपम खेर

By Tatkaal Khabar / 12-06-2020 03:49:41 am | 15101 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) बी टाउन के उन कलाकारों में शुमार हैं जो तकरीबन हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या (Pandit Sarpanch Ajay Pandita murder) को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं. अब अनुपम खेर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर भड़क गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर शशि थरूर को खरी खोटी सुनाई है.दरअसल, शशि थरूर ने पंडित सरपंच अजय पंडिता की मौत पर शोक प्रकट किया. उन्‍होंने ट्वीट किया,' धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के लिए खड़े होने के लिए कश्मीर से केरल तक कांग्रेसियों की हत्या की जा रही है. संदेश साफ है- 'कांग्रेस मुक्त भारत'. अब शशि थरूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर भड़क गए हैं.

अनुपम खेर ने ट्वीट किया,' प्रिय, शशि थरूर !! आप एक ऐसे शिक्षित व्यक्ति हैं. आपकी सोच को क्या हो गया है? इस परिदृश्य में जब एक आतंकवादी कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसी को मारता है, तो वह एक भारतीय को मार देता है. राजनीतिक दल का सदस्य नहीं होता. घुमा फिराकर बात करने का क्‍या तरीका है !! संगत का इतना बुरा असर !!.'


हाल ही में अनुपम खेर ने ट्विटर पर पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर दुख जताया था. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,' मैं दुखी भी हूं और गुस्सा भी. इकलौते कश्मीरी पंडितों के सरपंच अजय पंडित को कश्मीर के अनंतनाग में कल गोली मार दी गई.