एक्ट्रेस दीपिका की मां को कोरोना,मांग रही है CM केजरीवाल से मदद

By Tatkaal Khabar / 13-06-2020 02:24:57 am | 20252 Views | 0 Comments
#

 देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया है। राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से शुक्रवार रात 10:15 बजे तक घोषित आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,00,519 तक पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 8,872 हो गई। साथ ही इनमें से 1.52 लाख मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, इस बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल, दीपिका की मां को कोरोना हो गया है और इसी मामले में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में दीपिका का उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए कहा, 'सर, मेरी मम्मी जो है उनकी उम्र 59 ईयर्स है, और वो दिल्ली में हैं, मेरे फादर के साथ में। उनकी आज की जो रिपोर्ट आई है। वो पॉजिटिव आई है कोरोना की। चार दिन पहले उनका टेस्ट हुआ, मगर रिपोर्ट जो है उनको अभी तक हाथ में नहीं दी है। सिर्फ पापा को बोला कि उस रिपोर्ट की फोटोग्राफी खिंचकर ले जाए औऱ उनके पास व्हाट्सऐप भी नहीं है। हमारे हाथ में रिपोर्ट नहीं है तो हम उन्हें किसी हॉस्पिटल में भी नहीं दिखा सकते।'