बंद पड़े खदान में चाल धंसने से 6 की मौत
कोयला खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान चाल धंसने से छह लोग दब गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इसीएल के बंद पड़े कोयला खदान से अवैध तरीके से कोयला की खुदाई की जा रही थी और इसी दौरान चाल धंस गया और कोयला की खुदाई कर रहे ग्रामीण उसमें दब गये। मामले को लेकर सम्पर्क करने पर एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि चाल धंसने की वजह से लोगों के दब जाने के समाचार मिले हैं।
बता दें कि जिस जगह पर चाल धंसने की घटना घटी है, वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित है।