सुशांत सिंह रैंक होल्डर था कोई कमजोर नहीं:कंगना
सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में आत्महत्या करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक हैरान हैं. हर शख्स के दिमाग में बस एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड क्यों किया. कई लोगों का ऐसा मानना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. आम तौर पर नेटिज्म के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी इस पर प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की जम कर क्लास लगाई है और आउटसाइडर्स को ठीक तरह से एकनॉलेज नहीं किए जाने की बात कही है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत की टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कंगना एक्टर सुशांत की मौत से शॉक में हैं और काफी गुस्साई भी नजर आ रही हैं. वे कहती हैं कि- सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है. मगर अभी भी कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है वो लोग सुसाइड करते हैं. जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है. उनकी कुछ पिछली फिल्मों के बारे में उन्होंने लिखा है कि उनका कोई गॉड फादर नहीं है. उन्हें इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा.
कंगना ने कहा कि सुशांत के पिछले ट्वीट के बारे में देखने पर पता चलता है कि वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि मेरे फिल्मों को देखतें. मेरा कोई गॉड फादर नहीं है, मुझे इस इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा. अपने इंटरव्यू में वह साफ कह रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है. क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने संजय दत्त पर भी वार किया और मीडिया पर हमला किया. कुछ लोगों ने कहा कि सुशांत कमजोर दिमाग का था और उसने मान लिया. वह कुछ लोगों की बातों में आ गया और उसने इस तरह का कदम उठाया.