डिप्रेशन में हैं मरीना कुंवर, सोनू निगम ने इनके वीडियो से दी टी-सीरिज के मालिक को धमकी

By Tatkaal Khabar / 24-06-2020 03:49:03 am | 15537 Views | 0 Comments
#

मॉडल मरीना कुंवर एक बार फिर सुर्खियों आ गई हैं। दरअसल उनके चर्चा में आने की वजह ये है कि सोनू निगन का एक वीडियो शेयर किया है।  इस वीडियो में  उन्होंने मॉडल का नाम लेते हुए टी सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार को धमकी दी है। सोनू निगम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस मरीना का जिक्र सोनू निगम ने किया है वो मरीना इस वक्त डिप्रेशन में हैं।

मरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में बताया है। मॉडल ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब आपकी जिंदगी किसी अनचाही घटना के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। उस समय आप डिप्रेशन में जाना पसंद करते हो। कोई नहीं जानता कि ये सभी घटनाएं आपकी जिंदगी को कितनी बुरी तरह प्रभावित करती हैं। कभी-कभी हम हार मान लेते हैं और अपनी जिंदगी अपनी जिंदगी को खत्म कर लेते हैं। बहुत ज्यादा डिप्रेस्ड फील कर रही हूं।

मरीना ने आगे लिखा-  बहुत ज्यादा डिप्रेसड महसूस कर रही हूं। मरीना की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं। यूजर्स ने उन्हें ये भी समझाया कि डिप्रेशन किसी परेशानी का हल नहीं है। ऐसे वक्त में लोगों से बात कर अपने विचारों को आगे रखना जरूरी है। लोगों का ये भी कहना है कि वे सोनू निगम और उनके साथ खड़े हैं।

कौन हैं मरीना कुवर?
मरीना एक मॉडल और एक एक्ट्रेस है, जो सीआईडी, आहट जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वे मॉडलिंग भी कर चुकी हैं । मरीना साल 2018 में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्‍होंने न‍िर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर 'शोषण' के आरोप लगाए थे। #मी टू कैम्पेन के तहत मरीना ने एक इंटरव्‍यू में आरोप लगाए थे कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्‍हें अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। 
मरीना एक मॉडल और एक एक्ट्रेस है, जो सीआईडी, आहट जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वे मॉडलिंग भी कर चुकी हैं । मरीना साल 2018 में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्‍होंने न‍िर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर 'शोषण' के आरोप लगाए थे। #मी टू कैम्पेन के तहत मरीना ने एक इंटरव्‍यू में आरोप लगाए थे कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्‍हें अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।