भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, चौबीस घंटों में आए 19,906 नए मामले
कोरोना वायरस भारत में तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,859 पहुंच गई है. जिनमें से 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत में इलाज के बाद तीन लाख 9 हजार 713 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी दो लाख 3 हजार 51 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों में एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 19,906 नए मामले सामने आए है. और 410 लोगों की जान गई है.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या का पता इस बात से भी चल रहा है कि देश में अब तेजी से कोरोना की जांच हो रही. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 27 जून तक 82 लाख 27 हजार 802 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. सिर्फ शनिवार को ही दो लाख 31 हजार 95 लोगों को कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं. देश में सबसे खराब हालात महाराष्ट्र के हैं. जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक एक लाख 59 हजार 133 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 7273 लोगों की मौत हो चुकी है और 84 हजार 245 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.