वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, इस नए तरीके से कोरोना वायरस रोकना संभव

By Tatkaal Khabar / 05-07-2020 02:31:16 am | 11296 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इसकी काट खोजने में जुटे वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है. वैज्ञानिकों ने एक नया तरीका खोज निकाला है. इस नए तरीके से इस खतरनाक वायरस को रोकना काफी हद तक संभव हो सकता है. वैज्ञानिकों ने कई मॉलीक्यूल की पहचान की है. ये कोरोना से जु़ड़े प्रोटीन पर अंकुश लगा सकते हैं.

दरअसल, इसी प्रोटीन के जरिये कोरोना वायरस प्रगति करता है. कोविड-19 के उपचार के लिए इसी खोज से विकास की राह खुल सकती है. अमेरिका स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी के रिसर्च टीम ने बताया कि कोरोना वायरस सार्स-कोवी-2 पॉलिमर्स नाम के प्रोटीन का इस्तेमाल करता है. इसी प्रोटीन के जरिये मानव कोशिकाओं के अंदर कोरोना संक्रमण अपने जीनोम की प्रतिकृति तैयार करता है.

पॉलिमर्स की इस प्रतिक्रिया को ही खत्म करना है. इससे कोरोना संक्रमण की वृद्धि खत्म हो जाएगी. इसके बाद इंसान की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) इसका उन्मूलन कर सकती है. एक अध्ययन के मुताबिक, 11 में से छह मॉलीक्यूल पॉलिमर्स की प्रतिक्रिया को तुरंत खत्म करने में प्रभावकारी दिखे. इ स काम में दो मॉलिक्यूल को थोड़ा समया लगा.