कांपी धरती,गुजरात और मिजोरम में आया भूकंप

By Tatkaal Khabar / 05-07-2020 02:57:01 am | 11614 Views | 0 Comments
#

कोरोना संकट के बीच देश में भूकंप के लगातार झटके लग रहे हैं. रविवार सुबह लद्दाख में भूकंप आया फिर शाम को 15 मिनट के अंतराल पर गुजरात और मिजोरम में भूकंप के झटके लगे. गुजरात के कच्छ क्षेत्र में रविवार शाम को भूकंप के झटके लगे. कच्छ में शाम 5.11 बजे भूकंप आया. फिर इसके 15 मिनट बाद मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
गुजरात के कच्छ क्षेत्र में शाम को आए भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास रहा. कच्छ में भूकंप आने के करीब 15 मिनट बाद मिजोरम के चंपाई जिले में भी भूकंप आया जहां उसकी तीव्रता रही 4.6.

मिजोरम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राज्य के चंफई से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आज शाम 5:26 बजे भूकंप के झटके लगे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं. मिजोरम में शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई थी.

पिछले 15 दिनों में छठी बार हिला मिजोरम 
पिछले 15 दिनों में राज्य में छठी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सबसे पहले रविवार (21 जून) की शाम राजधानी आइजोल के 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में भूकंप आया था. इसके बाद 12 घंटे के भीतर चंफई में 5.5 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया.
वहीं, मंगलवार (23 जून) को एक बार फिर से 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. बुधवार (24 जून) को चौथी बार मिजोरम के चंफई से 31 किलोमीटर दक्षिण में भूकंप आया था. शुक्रवार तीन जुलाई को पांचवी बार और आज छठी बार 15 दिन के भीतर मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.


सुबह करगिल में हिली धरती

इससे पहले आज तड़के लद्दाख के करगिल में भी 3.37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र करगिल से 433 किलोमीटर नॉर्थ-नॉर्थवेस्ट था. अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं मिली.



यही नहीं 3 जुलाई की शाम दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शाम 7 बजे के करीब आए इस भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए.