अजय देवगन का बड़ा ऐलान, गलवान घाटी में शहीद सैनिकों की वीरता पर बनाएंगे फिल्म

By Tatkaal Khabar / 07-07-2020 04:09:53 am | 15291 Views | 0 Comments
#

देश में अगर कोई भी बड़ी घटना होती है तो उस पर फिल्म भी जल्दी ही बन जाती है. अब खबर आई है कि एक्टर अजय देवगन गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.Ajay Devgan will show the strength of Indian Army now a film will फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है कि अजय देवगन गलवान घाटी में हुई इस घटना पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं. वो ट्वीट करते हैं- अजय देवगन गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है. फिल्म में उन 20 सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट भी अभी नहीं सोची गई है.     AJAY DEVGN अब अजय देवगन का गवलान घाटी पर फिल्म बनाना हैरान नहीं करता क्योंकि एक्टर ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो सत्य घटना पर आधारित हैं और जिन में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने की शक्ति होती है. एक्टर ने इससे पहले तानाजी बना भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड सेट किया था. अब जब से ये खबर सामने आई है कि गलवान घाटी में सैनिकों के पराक्रम पर भी फिल्म बनेगी, हर कोई काफी उत्साहित है.