सुशांत सिंह का आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान का थ्रो बैक वीडियो वायरल
दिंवगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत sushant singh rajput के निधन से उनके फैंस, दोस्त और परिवार के लोगों को काफी गहरा झटका लगा है. उन्हें दुनिया से अलविदा कहे हुए एक महीना होने वाला है. अभी भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार उनसे जुड़े हुए पुरानी तस्वीरें और वीडियों शेयर कर रहे हैं.
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के सेट से जुड़ी यादें अब साथी कलाकारों के द्वारा अब सामने आ रही हैं. हाल ही में फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाली स्वास्तिका मुखर्जी ने एक BTS यानि बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक पुराने गाने में सुशांत के साथ डांस कर रहीं हैं. इस वीडियो को लेकर स्वास्तिका काफी भावुक लग रही हैं.
स्वास्तिका ने पोस्ट में इस वीडियो के साथ लिखा- 'वो किसी के साथ नाचा और फिर मेरे साथ नाचा. मैं सुशांत को ऐसे ही याद रखना चाहती हूं. हमेशा. साधारण. मजा करने वाला. खुश रहने वाला. सितारों के साथ यूं ही नाचते रहना, व्बॉय. प्यार. मैं हमेशा इसका आनंद उठाती रहूंगी. स्वास्तिका ने निर्देशक मुकेश छाबड़ा का इस मोमेंट को कैमरे में कैद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है.