बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या चौकसी का कैंसर के चलते हुआ निधन

By Tatkaal Khabar / 13-07-2020 04:09:43 am | 16221 Views | 0 Comments
#

Bollywood Actress Divya Choksey Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या चौकसी (Divya Choksey) कैंसर (Cancer) के साथ अपनी जंग हार गई जिसके चलते उनका निधन (Death) हो गया. बीते काफी समय से वो इस बीमारी से पीड़ित थी और फिर 12 जुलाई को खबर आई कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इस दुखद जानकारी को उनकी कजिन ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों के साथ शेयर किया. इसमें बताया गया कि दिव्या अब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

दिव्या की कजिन सौम्या अमिश वर्मा (Saumya Amish Verma) ने फेसबुक पर लिखा, "मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी cousin दिव्या चौकसी काकैंसर ( वो पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थी)की बजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी, उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और सीरियल्स में भी काम किया , सिंगिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया । और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गयी। ईश्वर उन की आत्मा को शांति दे। R I P."