छिपकली भी देती है भविष्य में क्या घटना घटने वाली वाली है छिपकली भी देती है संकेत
प्रकृति ने भविष्य में होने वाली विभिन्न घटनाओं के बारे में मनुष्य को अवगत कराने के लिए कई माध्यम बनाए हैं। पशु-पक्षी व जीव-जंतु भी उन्हीं माध्यमों में से एक हैं। पशु-पक्षी व जीव-जंतु भी विभिन्न क्रिया-कलापों के माध्यम से हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं से अवगत कराते हैं। घरों में आमतौर पर पाई जाने वाली छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है। जानिए छिपकली हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी कैसे देती है।
* अगर कोई व्यक्ति छिपकली के जोड़े को मिलते हुए देख लेता है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही उसकी मुलाकात उसके किसी पुराने दोस्त से होने वाली है।
अगर दो छिपकलियों को झगड़ते देख लिया जाए तो समझ लें कि आने वाले समय में आपका किसी बेहद नजदीकी व्यक्ति या प्रेमी से झगड़ा होने की संभावना है।
* नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है। इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए।
* शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।
* किसी पुरुष के सीधे हाथ की ओर यदि छिपकली गिरती है तो इसे शुभ माना जाता है जबकि बाएं हाथ की ओर छिपकली गिरने पर अशुभ माना जाता है। स्त्रियों के संबंध में यह बात विपरित रहती है। उनके बाएं हाथ की ओर छिपकली पर गिरने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं जबकि सीधे हाथ की ओर गिरने पर अशुभ फल झेलने पड़ सकते हैं।
* यदि छिपकली किसी व्यक्ति के सीधे हाथ की ओर से चढ़कर बाएं हाथ की तरफ उतरती है तो इसका संकेत यह है कि निकट भविष्य में व्यक्ति को पदोन्नति और धन लाभ मिलने की संभावनाएं रहती हैं।
* छत पर रेंगती हुई छिपकली अगर सीधे आकर आपके पेट पर गिरती है तो यह दर्शाता है कि निकट भविष्य में आपको विभिन्न परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। लेकिन अगर वह आपकी छाती पर गिरती है तो आपको स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होने वाली है।
* अगर छिपकली आपकी दाएं गाल पर गिरती है तो यह दर्शाता है कि आपको जल्द ही विलास से भरा जीवन मिलने वाला है। वहीं अगर अगर छिपकली बाएं गाल पर गिर जाए तो यह इस बात को प्रमाणित करता है कि कोई दुर्घटना घटने वाली है इसलिए व्यक्ति को चौकन्ना रहना चाहिए।
* कहीं आते-जाते समय किसी व्यक्ति के सिर पर या सीधे हाथ पर छिपकली गिर जाती है तो निकट भविष्य में मान-सम्मान मिलता है। इसीप्रकार यदि छिपकली बाएं हाथ पर गिरती है तो धन हानि होने की संभावनाएं रहती हैं और किसी प्रकार के आरोप का भी सामना करना पड़ सकता है।