रेस 3 के साथ इस फिल्म की तैयारी में जुटे सलमान, डायरेक्टर ने किया ट्वीट
सलमान खान इन दिनों रेस 3 के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं. इसके बाद सलमान फिल्म भारत में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है.जफर ने ट्वीट कर कहा, फिल्म 'भारत' की तैयारियों को लेकर हम पूरे जोश में हैं. जल्द ही आपको इससे जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां मिलेंगी. बता दें सलमान के साथ निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले सलमान ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में उनके साथ कामसलमान फिल्म भारत में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है
किया है. 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म आधिकारिक रूप से वर्ष 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओडी टू माइ फादर' से प्रेरित है.लंबे समय से फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर है. पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के काम करने की खबरें थीं. लेकिन बाद में कटरीना कैफ का नाम सामने आया है. फिलहाल अब तक एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.फिल्म की रेस 3 के एक शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में हो चुकी है. दूसरे शेड्यूल के लिए सबको साउथ अफ्रीका जाना था, लेकिन काला हिरण शिकार मामले में सलमान को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. खबरों की मानें तो अब फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो सकती है.