हॉरर कॉमेडी फिल्म / 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एकसाथ

By Tatkaal Khabar / 21-07-2020 04:37:24 am | 12671 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। तीनो एक साथ फिल्म "फोन भूत" में नजर आने वाले है, जिसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट आज सोशल मीडिया पर कर दी गई है।
बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने अपनी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने को लेकर अनाउंसमेट कर दी है। तो वहीं अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपने (Phone Bhoot First Look) नए प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेट कर दी है। कैटरीना जल्द ही सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम है फोन भूत।

सोमवार को एक्सेल एंटरटेनमेंट के संस्थापक रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फिल्मों की अनाउंसमेंट की है। कैटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म की फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फिल्म की अनाउंसमेंट की है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी होगी। कैटरीना फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ”भूत से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए ये एक स्टॉप है। फोन भूत 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, "इट्स ऑफीशियल...... #कैटरीना कैफ, #सिद्धांत चतुर्वेदी और #ईशान खट्टर एकसाथ हॉरर कॉमेडी फिल्म #फोन भूत में.....डायरेक्टेड बाई गुरमीत सिंह...... प्रोड्यूस बाई रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर. ...... फिल्म की शूटिंग इसी साल की आखिरी में शुरू होगी...... 2021 रिलीज।"

वही ईशान खट्टर ने भी फिल्म का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया, उन्होंने 'फोन भूत' का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा है, "भूत से संबंधित सभी समस्याओं के लिए आप इसी दुकान पर रुकें, 2021 में सिनेमाघरों में फोन भूत दस्तक देने जा रही है। वैसे भूतों पर लॉकडाउन लागू नहीं होता लेकिन ये तस्वीर मार्च से लॉक्ड थी। आखिर आ ही गए भूतनी के। अब वापस भूत भगाने के लिए।"

कैटरीना और सिद्धांत ने भी फर्स्ट लुक जारी कर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। फर्स्ट लुक फोटो में तीनों कैटरीना, सिद्धांत और ईशान स्टार्स ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। ऑडियंस इन तीनों की तिकड़म देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। 

फोन भूत एक अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे गुरमीत सिंह डायरेक्‍ट करेंगे।