Amazon दे रहा 50 हजार जीतने का मौका,इन स्टेप्स को फॉलो करके जीतें इनाम

By Tatkaal Khabar / 30-07-2020 03:20:07 am | 15573 Views | 0 Comments
#

अमेजन अक्सर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए ऑफर लाती रहती है। अगर नई स्कीम की बात करें तो आप अपने अमेज़न एकाउंट में हजारों रुपए जीत सकते हैं। दरअसल, अपनी ऐप पर डेली Amazon quiz का आयोजन करता है, जहां आप पांच सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए आप रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने जवाब दे सकते हैं।


ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
जानकारी के मुताबिक, आज के क्विज़ में अमेजन अपने प्रतिभागियों को अमेज़न पे बैलेंस में 50,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है। सभी सवालों का सही जवाब देने के बाद विजेता की घोषणा लकी ड्रॉ के जरिए महीने की अंतिम तारीख को की जाती हैं। आज के क्विज़ के परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। यानी आपको कल तक मिल सकते हैं 50,000 रुपये। अगर आप भी ये क्विज खेलना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

>>ऐप (App) खोलें और अपने अमेज़न अकाउंट को ऐप में लॉगिन करें।


>> उसके बाद Home Screen को नीचे स्क्रॉल करें, आपको “अमेज़ॅन क्विज़” का दिखाई देगा।


>> Quiz Banner पर क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर क्लिक करने के बाद क्विज़ शुरू हो जाएगा।


>> इस क्विज़ में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसका सही जवाब देकर आप आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।