B'day Spl: बेहद मुश्किलों भरा था मीना कुमारी का जीवन

By Tatkaal Khabar / 31-07-2020 04:03:18 am | 13377 Views | 0 Comments
#

ट्रेजरी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी की 1 अगस्त को 87 वी जयंती है। इस मौके पर आज हम उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे पहलु के बारे में जानेंगे जिनसे अभी तक आप भी अनजान होंगे।Bday Spl      अस्पताल की फीस जमा करने के नहीं थे पैसे
मीना कुमारी ने चाहे जिंदगी में कितनी भी फिल्म की हैं पर अपने अंतिम वक्त पर वो एक एक पैसे के लिए मोहताज हो गई थी। यहां तक कि जानकारों का कहना है कि अपने आखिरी वक्त में उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे।

अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत लेने वाली अदाकार मीना कुमारी का जब जन्म हुआ था तो उनके पिता ने उन्हें अनाथालय में छोड़ दिया था क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो एक लड़की को पाल सकें।हालांकि फिर मीना की मां के प्यार के लिए फिर उनके पिता उन्हें उठाकर घर ले आए थे। तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक मीना कुमारी ने काफी बेहद मुस्किल हालात देखें हैं।
Bday Spl
जब मीना कुमारी ने कहा 'मेरे और वेश्या में क्या फर्क रहा'
मीना कुमारी के शौहर कमाल अमरोही ने गुस्से में आकर उन्हें तीन तलाक दे दिया था। कमाल अमरोही को तीन तलाक देने की बात पर पछतावा हुआ और फिर उन्होंने उनसे दोबारा निकाह करना चाहा। लेकिन तब इस्लामी गुरुओं ने बताया कि इसके लिए पहले मीना कुमारा का हलाला करना पड़ेगा।

मीना कुमारी का हलाला करवाने के लिए तब कमाल अमरोही ने अपने दोस्त और एक्ट्रेस जीनत अमान के पिता अमान उल्ला खान के साथ मीना कुमारी का निकाह करवा दिया। जिसके चलते मीना कुमारी को अपने नए शौहर के साथ हमबिस्तर होना पड़ा। इतना ही नहीं, मीना कुमारी को 'इद्दत' यानी मासि‍क धर्म होने के बाद अपने नए शौहर से तलाक लेकर पुराने शौहर कमाल अमरोही से दोबारा निकाह करना पड़ा। मीना कुमारी ने अपनी जिंदगी में हुए इस हादसे पर कहा था, 'जब मुझे धर्म के नाम पर, अपने जिस्म को दूसरे मर्द को सौंपना पड़ा, तो फिर मेरे और वेश्या में क्या फर्क रहा?'
ज्यादा शराब पीने से हुई मीना कुमारी की मौत
मीना कुमारी अभिनेता धर्मेन्द्र की बेवफाई से सदमें में चली गई थी और बहुत अधिक शराब पीने लगी थी। यही नहीं धर्मेन्द्र ने एक बार मीना को सबके सामने थप्पड़ मारा था। 39 साल की उम्र में 31 मार्च, 1972 को अत्यधिक शराब पीने की वजह से उनकी मौत हो गई।