कोरोना वायरस को पछाड़ कर घर वापस लौटे अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन ने दी जानकारी
महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को हराकर अपने घर लौट आए हैं. रविवार को अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने इस बात की जानकारी दी है. 77 वर्षीय अभिनेता ने 11 जुलाई को घोषणा की कि उन्होंने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और उसके बाद उन्हें मुंबई स्थित नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां रविवार को उन्हें छुट्टी मिली और वो अपने घर जलसा पहुंचे.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब वो घर पर ही आराम करेंगे. आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया."