Coronavirus : देश में पिछले 24 घंटों में आये 68,898 नए मामले, वैक्सीन में रूस चाहता है भारत की मदद
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 68,898 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 983 लोगों की मौत हुई है. अब देश में COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 29,05,824 तक पहुंच गई है. देश में कुल मामलों में से 6,92,028 सक्रिय मामले हैं जबकि 21,58,947 लोगों को ठीक किया जा चुका है. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 54,849 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल (20 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,34,67,237 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.''
गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटों में 9,18,470 COVID19 टेस्ट किए गए. टेस्ट प्रति मिलियन की संख्या अब 23,668 हो गई है. भारत में अब तक लगभग 21 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 74% हुई. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के मद्देनजर आज राज्य के सभी 167 शहरों / कस्बों में कल से वीकेंड लॉकडाउन और रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के विस्तार के आदेश दिए हैं.
पंजाब के सीएम ने कहा कि 31 अगस्त तक राज्य भर में होने वाली शादियों और अंतिम संस्कारों को छोड़कर सभी समारोहों पर कुल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है. सरकारी और निजी कार्यालय इस महीने के अंत तक 50% क्षमता पर काम करेंगे. वहीं उत्तराखंड में गुरुवार को 411 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए और 301 मरीज ठीक हुए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 13,636 हुए जिसमें 187 मौतें और 9433 रिकवर मरीज शामिल हैं. सक्रिय मामले 3966 हैं.
वैक्सीन में रूस चाहता है पार्टनरशिप
एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के सीईओ किरिल दिमित्रिक का कहना है कि COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी के उत्पादन के लिए रूस भारत के साथ साझेदारी की तलाश में है.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनके देश ने COVID-19 के खिलाफ दुनिया का पहला टीका विकसित किया है, जो काफी प्रभावी ढंग से काम करता है और बीमारी के खिलाफ मजबूत इम्युनिटी बनाता है.स्पुतनिक वी को RDIF के साथ Gamaleya रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है.