देश में कोरोना से राहत एक दिन में रिकार्ड 66,550 कोरोनामुक्त, सक्रिय मामले हुए कम
देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच पहली बार एक दिन में 66 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसकी तुलना में संक्रमण के नये मामलों की संख्या कम रहने से सक्रिय मामलों में छह हजार से अधिक की कमी आयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 66,550 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 24,04,585 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण के 60,975 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों में 6,423 की कमी आयी है। देश में संक्रमितों की संख्या 31,67,324 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 7,04,348 हो गये हैं।