सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ जारी

By Tatkaal Khabar / 28-08-2020 03:03:24 am | 14336 Views | 0 Comments
#

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हुई। रिया यहां डीआरडीओ के गेस्टहाउस पहुंची, जहां सीबीआई की विशेष जांच टीम ने उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी। 6 अगस्त को संघीय एजेंसी द्वारा मामले की जांच की कमान अपने हाथ में लेने के बाद यह पहली बार है कि रिया से यह एजेंसी पूछताछ कर रही है।

रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हो रही है। शौविक से पहले भी घंटों तक सवाल जवाब किए गए थे। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव से भी पूछताछ हो रही है। ये भी बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आज रिया का बयान दर्ज कर सकती है।