‘बिग बॉस 12’ अकेले होस्ट नहीं करेंगे सलमान

By Tatkaal Khabar / 20-04-2018 03:25:13 am | 12282 Views | 0 Comments
#

पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12′ में भी हर बार की तरह दर्शकों को कुछ अलग ही तड़का नजर आएगा। वैसे बिग बॉस’ के नाम से सबसे पहले सबके दिमाग में होस्ट के नाम पर सिर्फ एक ही नाम आता है और वो हैं सलमान खान , क्योंकि सलमान ही हैं जो इस शो को मज़ेदार बना सकते हैं, लेकिन इस बार का शो सलमान अकेले नहीं होस्ट करेंगे. बल्कि उनके साथ एक एक्ट्रेस भी हो सकती हैं ।बता दें, इस बार बिग बॉस 12 का थीम जोड़ी के कॉन्सेप्ट पर है. इसलिए इस बार घर में एंट्री जोड़ियों में होगी और टीम ने जोड़ियां ढूंढना शुरू भी कर दिया है. इस बार सलमान खान शो होस्ट तो करेंगे ही लेकिन इस बार टीम प्लान कर रही हैं कि उनके साथ कोई एक्ट्रेस भी शो होस्ट करे ।

Image result for SALMAN AND KATRINA


bigboss_final_1506845486-neपिछले साल सलमान ने कहा था कि ‘मैं हर बार बिग बॉस की टीम को बोलता हूं कि मुझे ये शो नहीं करना लेकिन कलर्स की टीआरपी मेरे बिना नहीं आ सकती, इसलिए वो हमेशा मुझे बुला लेते हैं. मुझे भी ये शो होस्ट करना बहुत पसंद है. इसके लिए मैं कलर्स का धन्यवाद करता हूं. इस शो की शुरूआत मैंने 4th या 5th पार्ट में की थी अब मैं इसके 11 सीजन तक कर चुका हूं.’