18 साल बाद भी परफेक्ट दिखी अनिल और माधुरी की जोड़ी...

By Tatkaal Khabar / 21-04-2018 08:57:41 am | 32934 Views | 0 Comments
#

 अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित नेने की हिट जोड़ी 18 साल बाद फिर परदे पर आने वाली है इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में दोनों साथ काम करते नजर आएंगे. धमाल सीरीज की इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रेक शूट किया गया. इस दौरान माधुरी और अनिल की जोड़ी उतनी ही परफेक्ट दिखी जितनी दो दशक पहले थी. देखें फोटो में अनिल और माधुरी का फर्स्ट लुक.एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, 'ऐसा लगता है कि समय अभी भी उनके साथ है. वे ताजा और आकर्षकअनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित नेने की हिट जोड़ी 18 साल बाद फिर परदे पर आने वाली है इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में दोनों साथ काम करते नजर आएंगे.

दिखते हैं. फिल्म के फोटोग्राफी डायरेक्टर जापानी हैं. उनका कहना है कि हर क्लोजअप शॉट में ये जोड़ी चमकदार दिखती है.कुछ दिनों पहले आए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा था कि यह सच है कि वह इंद्र कुमार के लंबे समय के बाद काम करने जा रही हैं.फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे. आगे माधुरी ने कहा कि काफी समय से उन्होंने कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की थी. इस वजह से इस फिल्म में काम करना उनके लिए बड़ा चेंज है.'टोटल धमाल धमाल सीरीज की फिल्म है. नब्बे के दशक में कई हिट फि‍ल्मों में माधुरी और अनिल साथ का किया था.साल 2000 में आई 'पुकार' में ये जोड़ी आखिरी बार नजर आई थी. माधुरी दीक्षित ने लगभग 2 दशक तक बॉलीवुड में राज किया. उनकी जोड़ी अनिल कपूर संजय दत्त सलमान खान और शाहरुख खान के साथ खूब पसंद की गई.