NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ कांग्रेस का राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन

By Tatkaal Khabar / 29-08-2020 11:47:50 am | 16877 Views | 0 Comments
#

 28 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है. बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार नीट-जेईई परीक्षा के आयोजन पर अड़ी हुई है. इसे लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. कोविड-19 के चलते इसे रद्द करने की मांग उठाई जा रही है. बावजूद इसके केंद्र अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में कांग्रेस अब इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सड़क पर उतर गई है. जेईई-नीट परीक्षा के खिलाफ आज कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि बेंगलुरु में कोरोनाजेईई-नीट परीक्षा के खिलाफ आज कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन किया है.

वायरस महामारी में NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने और 6 महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर NSUI भूख हड़ताल कर रही है. साथ ही कांग्रेस ने जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर दिल्ली के शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. जेईई-नीट परीक्षा के आयोजन का विरोध कर रहा विपक्ष आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. इसमें सात विपक्षी दल के नेता शामिल होने वाले है. साथ ही परीक्षा कराने को लेकर अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.