अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान, भारत की जीडीपी ग्रोथ 23.9% गिरी

By Tatkaal Khabar / 31-08-2020 03:31:08 am | 11477 Views | 0 Comments
#

भारत ने आधिकारिक तौर पर मंदी के चरण में प्रवेश किया है. सोमवार को जारी किए गए जीडीपी के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 23.9% गिरी है. भारतीय अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है.
व्यावसायिक गतिविधियों में रुकावट और उपभोक्ता मांग में भारी गिरावट की वजह से इकॉनमी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. पिछली तिमाही में जीडीपी में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्थिर मूल्य (2011-12) के आधार पर चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि बीते वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये था. वहीं, वर्तमान मूल्य पर 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी 38.08 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 49.18 लाख करोड़ रुपये था जोकि 22.6 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है.

जाहिर है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के चलते 64,469 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण रोकने के लिए परिवहन, शैक्षणिक संस्थानों और रेस्तरां पर प्रतिबंध जारी है. कुछ राज्यों में साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू किया गया है. इन तमाम कारणों ने कंस्ट्रक्शन, सेवाओं और खुदरा बिक्री को प्रभावित किया है. वहीं लाखों मजोदूरों को नौकरियों से निकाला गया है.