पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारत का कब्जा , भारतीय जवानों ने चीनी सेना को खदेड़ा

By Tatkaal Khabar / 02-09-2020 04:04:04 am | 11727 Views | 0 Comments
#

भारत और चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख में जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 29 अगस्त को एलएसी पर हुई दोनों सेनाओं के झड़प के बाद ये तनाव और भी बढ़ गया.  उसके बाद  मंगलवार को एक बार फिर चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया और पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाकों को पूरी तरह से चीनी सेना से मुक्त करा लिया. इसके साथ ही भारत ने पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनाती बढ़ा दी है। सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अब दक्षिणी छोर वाला हिस्सा पूरी तरह से भारतीय सेना के नियंत्रण में है. वहीं, चुशूल में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी दोनों पक्षों में ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक की गई है.

सैन्य सूत्रों  के मुताबिक, भारतीय सेना ने ऊंचे इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है और चीनी सेना की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा दोनों देशों की तरफ से हाथियारों की तैनाती भी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणी हिस्सा फिंगर पांच और उसके आसपास तक के इलाके को कवर करता है, जहां कुछ स्थानों पर चीनी सेना की मौजूदगी थी. बता दें कि फिंगर 5 में ऊंचाई वाले स्थानों पर भी चीनी सैनिक डटे हुए थे, लेकिन ताजा झड़प के बाद भारतीय सेना ने न सिर्फ उसे आगे बढ़ने से रोका है बल्कि और पीछे धकेल दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस समय दक्षिणी हिस्से में भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनाती कर दी है.